image01

उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम

प्रमुख योजनाएँ

उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम लि0, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम, नई दिल्ली की चैनलाइज़िंग एजेंसी के रूप में कार्यरत है। निगम द्वारा राष्ट्रीय निगम से आसान ब्याज दर पर ऋण प्राप्त कर निम्नलिखित ऋण योजनाए संचालित की जा रही है। इन योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन जिलाधिकारी अथवा उनके द्वारा नामित मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाता है। अधिक जानकारी हेतु सम्बन्धित योजना के सामने बने लिंक पर क्लिक करें!

योजना का नाम

टर्म लोन योजना  सामान्य ऋण
 शैक्षिक ऋण
न्यू स्वर्णिमा (केवल महिलाओं के लिए)
सूक्ष्म ऋण (माइक्रो फाइनेंस)  सूक्ष्म वित्त योजना
 लघु ऋण योजना (स्माल लोन स्कीम)
महिला सम्बृद्धि(केवल स्वयं सेवी सहायता समूहों के लिए)
एनबीएफ़आई-एमएफआई ऋण योजना (एनबीएफ़आई-एमएफआई लोन स्कीम)
प्रशिक्षण योजना प्रशिक्षण योजना

ऋण पात्रता व सम्बन्धित ऋण फार्म हेतु यहाँ क्लिक करें।