image01

उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम

टर्म लोन योजना_न्यू स्वर्णिमा योजना

[wowslider id=”21″]

index

न्यू स्वर्णिमा योजना

पिछड़े वर्ग की गरीबी रेखा, दोहरी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही महिलाओं में आत्मनिर्भरता की भावना जागृत करने हेतु निगम द्वारा महिलाओं के लिए एक विशेष योजना ‘न्यू स्वर्णिमा’ योजना संचालित की गयी हैं। स्वर्णिमा योजना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैः-

  1. महिला लाभार्थी को अपना अंश विनियोजित करने की आवश्यकता नही हैं!
  2. इस योजना के अन्तर्गत अधिकतम ॠण रु0 2.00 लाख प्रति लाभार्थी हैं।
  3. ॠण अदायगी की अवधि सामान्य ॠण योजना से 2 वर्ष अधिक रखी गयी हैं।
  4. रु0 2.00 लाख तक के ॠण पर् लाभार्थी द्वारा 5% वार्षिक की दर से ब्याज देय होगा जबकि सामान्य ॠण पर ब्याज की दर 6% वार्षिक हैं।

वित्तीय पद्धतिः

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम अंश 95 प्रतिशत
उ0प्र0 पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम अंश 05 प्रतिशत
लाभार्थी अंश __

स्वर्णिमा ऋण हेतु फार्म डाउनलोड करें