ऋण पात्रता हेतु व सम्बन्धित ऋण फार्म हेतु यहाँ क्लिक करें।
Month: January 2017
टर्म लोन सम्बंधित सूचना
टर्म लोन ऋण योजना के अन्तर्गत संचालित योजनाओं के बारे मे देखने के लिये क्लिक करें!
ऋण अदायगी सम्बंधित सूचना
मार्जिन मनी ऋण अदायगी/वापसी मूलधन एवं निर्धारित ब्याज सहित अधिकतम 10 बर्ष अथवा योजना विशेष में निर्दिष्ट अवधि के अन्दर की जायेगी। ऋण वापसी की प्रथम किश्त ऋण प्रप्ति के 4 माह बाद अथवा योजना मे निर्दिष्ट अवधि से प्रारम्भ होगी ।
ऋण के उपयोग सम्बंधित निर्देश
लाभार्थी द्वारा ऋण का उपयोग यदि उस कार्य हेतु नही किया जाता है जिसके लिये ऋण लिया गया है तो ऋण की धनराशि पर 12 प्रतिशत की दर से ब्याज चार्ज किया जायेगा तथा बकाया धनराशि एक मुश्त बसूल की जायेगी।
ऋण की बसूली सम्बंधित निर्देश
ऋण ग्रहीता द्वारा ऋण का भुगतान न करने की दशा मे बकाया ऋण की बसूली उ0प्र0 लोकधन(देयों) की बसूली अधिनियम 1972 के अर्न्तगत सक्षम अधिकारी द्वारा बसूली प्रमाण पत्र(रिकवरी सर्टिफिकेट) जारी कर दिये जाने का प्राविधान है।