मार्जिन मनी ऋण अदायगी/वापसी मूलधन एवं निर्धारित ब्याज सहित अधिकतम 10 बर्ष अथवा योजना विशेष में निर्दिष्ट अवधि के अन्दर की जायेगी। ऋण वापसी की प्रथम किश्त ऋण प्रप्ति के 4 माह बाद अथवा योजना मे निर्दिष्ट अवधि से प्रारम्भ होगी ।
Category: Importent News
ऋण के उपयोग सम्बंधित निर्देश
लाभार्थी द्वारा ऋण का उपयोग यदि उस कार्य हेतु नही किया जाता है जिसके लिये ऋण लिया गया है तो ऋण की धनराशि पर 12 प्रतिशत की दर से ब्याज चार्ज किया जायेगा तथा बकाया धनराशि एक मुश्त बसूल की जायेगी।
ऋण की बसूली सम्बंधित निर्देश
ऋण ग्रहीता द्वारा ऋण का भुगतान न करने की दशा मे बकाया ऋण की बसूली उ0प्र0 लोकधन(देयों) की बसूली अधिनियम 1972 के अर्न्तगत सक्षम अधिकारी द्वारा बसूली प्रमाण पत्र(रिकवरी सर्टिफिकेट) जारी कर दिये जाने का प्राविधान है।